सिवनी। जिला मुख्यालय से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर एनएच 44 नागपुर मार्ग पर ग्राम पंचायत सीलादेही स्थित पहाड़ी पर वैष्णो देवी मंदिर पर दक्षिण सामान्य वनमंडल के द्वारा सोमवार को कलेक्टर पुलिस अधीक्षक व वनविभाग की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया।
दक्षिण सामान्य वन मंडल के वन परीक्षेत्र अधिकारी हरवेन्द्र बघेल ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सिलादेही क्षेत्र में बड़ी संख्या में फलदार छायादार पौधे लगाए गए।
आज ब्रह्मलीन श्री गोविंद नेमा जी का जन्मदिन भी है। जन्म दिन के उपलक्ष में वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर कलेक्टर क्षितिज सिंघल, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, डीएफओ दक्षिण वन मंडल, डीएफओ उत्तर वन मंडल, एसडीओ फॉरेस्ट व समस्त वन विभाग के कर्मचारी, पंचायत सचिव, सांसद प्रतिनिधि संजीव मिश्रा, जिला सदस्य घनश्याम सनोडिया, जनपद सदस्य जितेंद्र बघेल, सोसायटी अध्यक्ष सुरेंद्र बघेल, जितेंद्र सनोडिया, संजय मालू, सुनील मालू, मुनिया टांक, अन्नपूर्णा महोत्सव समिति के सेवादार ग्रामवासी आदि मौजूद थे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।