सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदूर आदिवासी ग्राम पंचायत झिंझरई में भारतीय संबिधान के अनुच्छेद 21 के तहत नया पोस्टऑफिस खोलने समाजसेवी नारायण सिंह पटेल, ग्राम पंचायत झिंझरई सरपंच श्रीमती बिद्या वरकड़े,जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सोमती कुमरे ने सयुक्त पत्र भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय दूरसंचार मंत्रीजी और स्पात राज्य मंत्री भारत सरकार फग्गन सिह कुलस्ते को पत्र लिखा था। जिसका पिटीशन क्रमांक पी एम ओ पी जी /डी/2020/0150423 दिनाँक 14/7/2020 जिसपर श्री कुलस्ते बिशेष संज्ञान लिए और भारत सरकार के निर्देश पर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्यप्रदेश परिमंडल भोपाल के ग्यापन क्रमांक ई स टी टी/12-2/ओपनिंग पी पी ओ/ झिंझरई/ बी ओ/ बालाघाट/डेटेड एट भोपाल 20 जनवरी 2021 एवं परिक्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के ज्ञापन क्रमांक ई एस टी टी/ 01-05/07/2020/ डेटेड एट जबलपुर 25 जनवरी 2021 निहित आदेश अनुसार ग्राम पंचायत झिंझरई के ग्राम झिंझरई बिकाशखंड घँसौर जिला सिवनी में दिनाक 24 फरवरी 2021 से नवीन शाखाडाक घर खोलने के आदेश दिए जाते हे इस शाखा का नाम झिंझरई पोस्ट ऑफिस रहेगा इसका लेखा प्रधान कार्यालय घँसौर उपड़ाक घर एवं प्रधान डाकघर सिवनी व् पिन कोड 480997 रहेगा के साथ के आदेश भारतीय डाक विभाग कार्यालय अधीक्षक डाकघर बालाघाट संभाग बालाघाट के ग्यापन क्रमांक स्थापना -393/झिंझरई बी ओ/2020- 2021 बालाघाट दिनाँक 9 फरवरी 2021 को दिए गए वही झिंझरई डाक घर की स्थापना निम्न होगी ग्रामीण डाक सेवक शाखा डाकपाल एक वितरण अधिकार सहित मासिक भत्ता टी आर सी ए 12000/- बारह हजार रूपये प्लस महंगाई भत्ता और कार्यालय का रखरखाव भट्ट 500/- पाच सो रूपये के साथ नगदी अधिकतम तीस हजार रूपये न्यूनतम पंद्रह हजार रूपये डाक सामग्री डाक टिकटे एक हजार रूपये और राजस्व टिकटे पचासों रूपये के साथ पोस्ट ऑफिस 24 फरवरी को झिंझरई में शुभारंभ क्षेत्रीय ग्रामीणों पिछड़े आदिवासी, मजदुर,बृद्ध, दिब्यानग,स्कूली छात्र छात्रों को भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार की मंशानुसार बैंकिग सुबिधा से जोड़ा जाएगा और निश्चित लाभ मिलेगा वही ग्रामपंचायत भवन के ई कक्ष में पोस्टऑफिस का संचालन किया जायेगा और ग्रामीणों को लाभ दिया जायेगा इस कायर्वाही के लिए ग्रामीणों ने भारत सरकार को मध्यप्रदेश सरकार और जिला कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, अधीक्षक डाक घर बालाघाट और डाकघर सिवनी को जिले के सभी मिडिया को हृदय से धन्यबाद किया है। ग्रामीण बलराम सिह चौधरी, उमेशा चौधरी,घनश्याम चौधरी,दिवारी लाल,मूलचंद, सोहन सिंह,पवित्र चौधरी,गणेश पटेल, एवं समस्त क्षेत्रवासी में हर्ष व्यप्त है।