सिवनी/केवलारी। बेकाबू महंगाई के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आह्वान पर शनिवार 20 फरवरी 2021 को आधे दिन के लिए बंद का आह्वान किया गया था। कांग्रेस के बंद के आह्वान को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों के व्यापारियों ने व्यापक समर्थन दिया है। इससे स्पष्ट होता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के काबू में अब नही रही मंहगाई को रोकना। डीजल,पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों से आज जनता परेशान है और सरकार भी जनता को राहत पहुंचने की कोई कोशिश नहीं कर रही है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद मोदी के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी नेता कार्यकर्ताओ ने दिनांक 18 फरवरी 2021 को पैदल नगर भ्रमण कर लोगों से बंद मैं सहयोग करने की अपील की थी। जिसका आज परिणाम यह हुआ कि नगर के व्यापारियों ने महंगाई को देखते हुए बंद का खुला समर्थन किया है। पेट्रोल की कीमत बैसिक मात्र 32रुपया है ,कीमत से दोगुनी बासूली वैट टेक्स ,इक्साइज डियुटी , कम्पनी का मुनाफा के नाम पर खुली लूट की सरकार सत्तासीन है। डीजल के रेट बढ़ने से किराया भाड़ा ट्रांसपोर्ट में भी व्यापक पैमाने पर इजाफा देखा जा रहा है ।आजदोपहर 2 बजे तक बंद से दूध, अखबार, दवा दुकानों और अस्पतालों को मुक्त रखा गया था।

