Breaking
20 Dec 2025, Sat

गौरव स्वर्णकार महिला मंडल का हुआ
सम्मान

सिवनी। वसंत पंचमी को दोपहर 12 बजे सिवनी के ऐतिहासक दलसाग़र तालाब के प्राचीन श्रीहनुमान घाट मे कोरोना संक्रमण के चलते लाक डाउन के समय उत्कृष्ट सेवा करने वाली संस्थाओ मे प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति एवं श्रीमती सरला नैय्यर मेमोरियल सोशल वेलफेयर सोसायटी के सयुक्त तत्वावधान मे “राष्ट्र सेवार्थ सम्मान” का सम्मान सिटी कोतवाली नगर निरीक्षक एम.डी. नागोतीया के करकमलो द्बारा दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एवं सामजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप एवं संजय शर्मा अध्यक्ष प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति मुख्य रूप से उपस्थित थे।
गौरव स्वर्णकार महिला मंडल की सचिव श्रीमती रजनी नरेन्द्र कौशल जी ऩे बताया क़ि राष्ट्र सेवा सम्मान से मंडल क़ि महिलाओ क़ो आत्म बल और प्रोत्साहन मिला जहाँ ऐसे आयोजन से सामजिक संस्थाओ एवं व्यक्ति का सम्मान जो प्रदेश मे अनूठा रहा जिन्होने सभी सेवा मे अग्रसर रहे। नागरिको क़ि सेवा एवं त्याग क़ो समझा। उन्होने कहा क़ि हमारे गौरव स्वर्णकार महिला मंडल द्बारा जिला कलेक्टर को उस विषम परिस्थिति मे 11,हजार क़ि राशि भेट क़ि गई इतना ही नही गरीब परिवार को खाद्य सामग्री ,मास्क और हर संभव सहयोग निशुल्क वितरित किया गया।
वसंत पंचमी के अवसर पर महिला मंडल के अतिरिक्त 100 डायल, फारेस्ट उड़न दस्ता के कर्मचारी एवं ग्रामीण नागरिको को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्वर्णकार महिला मंडल क़ि.संजना सोनी, इन्द्रा सराफ, रजनी नरेन्द्र कौशल, रंजीता सोनी, अनीता अशोक सोनी, किरण सोनी, निशा सोनी, सरला सोनी
महिला प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित थी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *