सिवनी। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर किन्नर समाज महिला संस्कृति मंच सिवनी के तत्वावधान में मठ मंदिर प्रांगण में सुख सौभाग्य और प्रसन्नता का पर्व हल्दी कुमकुम महोत्सव कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुश्री पारुल शर्मा एसडीओपी सिवनी, महादेव नागोतिया नगर निरीक्षक कोतवाली सिवनी एव श्रीमती राजेश्वरी सिंह ठाकुर पैरा लीगल वालंटियर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय सिवनी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वतीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात किन्नरों के द्वारा आरती की गई एवं वहां पर हजारों की संख्या में उपस्थित सुहागन महिलाओं माही किन्नर किन्नर एवं उनकी सहयोगी किन्नरों द्वारा हल्दी कुमकुम एवं ओली भराई की रस्म की गई। सुहागन महिलाओं एवं उनके परिवारों के लिए सुख समृद्धि की कामना की गई दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलने वाले हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में सुहागन महिलाओं की भीड़ देखते ही बन रही थी साक्षात शिव भगवान की नगरी सिवनी में और वह भी मठ मंदिर प्रांगण में इस प्रकार के कार्यक्रम से पूरा वातावरण धर्ममय हो गया था। माही किन्नर एवं कशिश किन्नर एवं सहयोगी द्वारा संगीतमयभजन कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ नृत्य किया गया। अंत में प्रसाद वितरण के पश्चात माही किन्नर कशिश किन्नर के द्वारा उपस्थित सुहागन महिलाओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।