सिवनी। इन दिनों शहर व गांव की सीमा क्षेत्र में हिंसक वन्यजीवों के पहुंचने व मवेशियों द्वारा जंगली सूअर का शिकार किए जाने से एक बार फिर बरवाह गांव के ग्रामीण दहशत में हैं। सिवनी वन परीक्षेत्र अंतर्गत बीट क्रमांक 153 के अंतर्गत एक टाइगर ने जंगली सूअर का शिकार गांव कमकासुर के समीप गांव बरवाह के पास किया। जंगली सुअर की चिंघाड़ और टाइगर की दहाड़ से ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन अमले को दी। गांव के समीप के खेतों में टाइगर की मौजूदगी से ग्रामवासियों में दहशत व्याप्त है। हाल ही में नगझर जेल के पीछे बलपुरा गांव में टाइगर देखने से ग्रामीण दहशत में थे वही बाम्हनदेही गांव में टाइगर ने एक बछिया का शिकार भी किया था। शहर के आसपास के गांव क्षेत्रों में टाइगर की मौजूदगी वह शिकार से कई गांव के ग्रामवासी दहशत में हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।