सिवनी

बच्चों में होना चाहिए देश के प्रति कुछ कर गुजरने का जज्बा : दीपिका ठाकुर

सिवनी। ग्राम पंचायत उसरी में बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं सहायता व ग्राम पंचायत सुक्ला में वरिष्ठ नागरिकों हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया।
श्रीमती दीपिका ठाकुर, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये बुधवार को ग्राम पंचायत उसरी में बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी सिवनी द्वारा उपस्थित आमजन को विधिक सहायता तथा कानून की जानकारी से अवगत कराते हुये कहा कि आज के बच्चे देश का भविष्य है उन्हें हमेंशा जागरूक रहना चाहिये तथा हमेंशा अच्छी बातों का अनुशरण करना चाहिये व अवसर व उद्देश्य की व्याख्या करते हुये कहा कि व्यक्ति को हमेंशा अपना लक्ष्य पूर्व में ही निर्धारित करना होता है परंतु समय रहते हुये अवसर मिलने पर समय के अनुकूल कार्य करना चाहिये। बच्चों को हमेंशा बड़ो का सम्मान करना चाहिये तथा देश के प्रति कुछ कर गुजरने का जस्वा होना चाहिये के संबंध में जानकारी प्रदान की। साथ ही कोरोना महामारी के उपाय से बचाव के संबंध में उपस्थित आमजन को मास्क लगाये रखने, एक-दूसरे से 2 गज की दूरी बनाये रखने एवं सैनेटाईजर का उपयोग करने की सलाह दी। उनके द्वारा सम्बोधन में कहा कि पंच ज अभियान के अंतर्गत जन, जल, जंगल, जमीन जानवर के बिना प्रकृति अधूरी है, इनका संरक्षण करना प्रकृति का संरक्षण है। उक्त शिविर में ग्राम पंचायत उसरी के सचिव नरेन्द्र बिसेन, रोजगार सहायक व पैरालीगल वालेण्टियर अतहर खान सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इसी तिथि को ग्राम पंचायत सुक्ला में वरिष्ठ नागरिकों हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा बताया गया कि हमें अपने से बड़ों का हमेंशा आदर सत्कार तथा सम्मान करना चाहिये। जिस प्रकार अपने माता पिता हमें समस्त सुख सुविधाओं का उपभोग कराते हुये हमारा पालन पोषण तथा अच्छी परवरिश करते है, उसी प्रकार हमें भी उनके वृद्धावस्था के समय उचित देखभाल व सुख सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिये। उक्त शिविर में ग्राम पंचायत सुक्ला से सचिव शिवदयाल बिसेन, रोजगार सहायक पवन साण्डिल्य, पैरालीगल वालेण्टियर अतहर खान सहित ग्रामवासी उपस्थित हुये।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *