सिवनी। कलचुरी महिला मंडल द्वारा हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम किया गया और साथ में बसंत उत्सव का भी आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कलार महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। डांस, मस्ती के साथ में लजीज व्यंजनों का लुप्त उठाया। यह सारा कार्यक्रम अर्चना राय की अध्यक्षता में निजी होटल में किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि रजनी मुनमुन राय और निशि पसीने उपस्थित रहीं। इसमें समस्त पदाधिकारी नीरजा, अर्चना रामदीन राय, चंद्रबाला राय, प्रियंका महाजन, मेघा चौकसे, सोनाली राय, कौशल्या चौकसे, सरिता सूर्यवंशी, इंदू सूर्यवंशी और समस्त महिला मंडल उपस्थित रहीं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।