सिवनी

केवलारी के कालीमाटी में अभी से पानी का हाहाकार

सिवनी। ठंड का मौसम अभी व्यतीत नहीं हुआ है और गर्मी के मौसम की शुरुआत होने में अभी कई दिन शेष है लेकिन केवलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम कालीमाटी में पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है। गांव के एक हैंडपंप के आश्रय पूरा गांव है। सुबह से लेकर शाम तक गांव के लोग इस एकमात्र हैंडपंप से मिलने वाले पानी से अपने परिवार का गुजर-बसर करने मजबूर हैं। हैंडपंप चलाते-चलाते सांसे भर आती हैं। वही सुबह से शाम तक हैंडपंप से पानी निकाले जाने के कारण लोगों को हैंडपंप से लगातार पानी भी नहीं मिल रहा है। रुक रुक कर पानी मिल रहा है। जिससे ग्रामवासियों का अधिक समय पानी भरने में ही व्यतीत हो रहा है। वहीं इस मामले में ग्रामवासियों ने बताया कि पेयजल की समस्या को लेकर गांव के सरपंच, सचिव व केवलारी के अधिकारी कर्मचारियों सभी से शिकायत की गई लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। वही ग्रामवासियों ने बताया कि इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की जा चुकी है लेकिन पेयजल समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। जिससे ग्रामवासियों को पानी की समस्या से लगातार जूझना पड़ रहा है। वही ग्रामवासियों का कहना है कि ठंड के समय में जब पेयजल की समस्या इतनी विकराल रूप ले चुकी है तो आगामी मई-जून की भीषण गर्मी के मौसम में पानी की लिए काफी दूरदराज जगहों से व्यवस्था करना पड़ेगा। जिसको लेकर अभी से ग्रामवासी काफी चिंतित परेशान नजर आ रहे हैं। कालीमाटी गांव के ग्रामीण गोपाल उईके, दिलीप कुमार ने बताया कि कई बार सीएम हैल्प लाईन पर भी शिकायत कि गई लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *