सिवनी। विकासखंड केवलारी अंतर्गत गांव डोकररांजी, पांजरा, परासपानी समेत अनेक गांव के किसान इन दिनों क्षेत्र की नहर फूट जाने से खेतों में लगी फसल में सिंचाई के लिए पानी देने में असमर्थता महसूस कर रहे हैं। फसल सूखने से किसान परेशान हैं। मंगलवार को क्षेत्र के अनेक किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी केवलारी एसडीएम समेत सिंचाई विभाग तिलवाड़ा दायी तट नहर केवलारी तहसीलदार व केवलारी थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देते हुए नहर से पानी दिए जाने की मांग की है।
पीड़ित किसानों में अनिल तिवारी, विष्णु तिवारी, अज्जू तिवारी, गणेश तिवारी, राधेश्याम तिवारी, राधेश्याम बघेल, अमित बघेल, संतु मिश्रा, रविंद्र तिवारी, दिनेश, संत कुमार, छोटेलाल, मोहन तिवारी, कमलेश कुमार मिश्रा, अनिल पाठक, राघवेन्द्र पाठक, रमाकांत त्रिपाठी, संजय पाठक, कृष्ण कुमार तिवारी अल्केश तिवारी अनिल तिवारी आदि किसानों ने बताया कि गांव डोकररांजी पहन 17 रानिमं केवलारी तहसील व विकासखंड केवलारी के किसान हैं। हमारे यहां कृषि भूमि की सिंचाई का साधन नहर है। इस बार नहर में पानी आने के समय गांव डोकररांजी के पूर्व खुर्सीपार माइनर की नहर फूट जाने से गांव डोकररांजी के समस्त किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है। लगभग 2 माह हो गए नहर आये, लेकिन अभी तक क्षेत्र के किसानों को सिंचाई हेतु नहर से मिलने वाला पानी नहीं मिल पाया है। फसलें सूख रही हैं। किसानों ने क्षेत्र का निरीक्षण कराए जाने की मांग की है। साथ ही तत्काल समुचित व्यवस्था बनाने की मांग की है। वहीं किसानों ने पुनः नहर के खुर्सीपार माइनर की नहर में सुधार करते हुए क्षेत्र के किसानों को सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था किए जाने में सहयोग प्रदान करने की मांग की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।