Breaking
15 Oct 2025, Wed

पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ चिले का वेतन रोकने के निर्देश, सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस

सिवनी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में बुधवार 3 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डाईत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा अन्य विभागों के जिला प्रमुखों की उपस्थिति रही। कलेक्टर डॉ फटिंग ने सीएम हेल्पलाईन तथा समय सीमा में दर्ज प्रकरणों के साथ पीजी पोर्टल की शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन की कोई भी शिकायत बिना फॉलोअप दर्ज किए दूसरे लेबल पर न जाऐ। शिकायत प्राप्त होने पर लेबल-1 अधिकारी शिकायतकर्ता से बात कर उसकी समस्या को जाने तथा नियमानुसार उसका निराकरण करें तथा शिकायत का अनिवार्यत: फॉलोअप दर्ज कराये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही न बरती जाए, ऐसे लेबल-1 अधिकारी जिन्होंने शिकायत बिना देखे दूसरे लेबल पर जाने दिया है उन पर सभी लेबल-2 अधिकारी प्रति शिकायत 100 रूपये का अर्थ दण्ड आरोपित करें। कलेक्टर डॉ फटिंग ने संबंधित अधिकारियों को धान उपार्जन के किसानों के शतप्रतिशत भुगतान किए जाने के निर्देश दिए। इसी तरह प्राकृतिक आपदा से हुई नुकसानी के राहत प्रकरणों के निराकरण में भी तेजी लाने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने विभागवार लंबित पेंशन प्रकरणों की भी समीक्षा कर प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुख को दिए। साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों को तय सीमा अनुरूप सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी /कर्मचारियों के प्रकरण जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर सभी जिला अधिकारियों को अपने भ्रमण के दौरान शासकीय स्कूलों का भी अवलोकन करते हुए छात्र-छात्राओं चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन करने की बात कही।

उन्होंने बैठक में अनुपस्थित पाए गए सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने तथा लगातार समय सीमा बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ चिले का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *