https://youtu.be/SYxK2CLiD5g
सिवनी। छोटे-बड़े पुल-पुलिया के निर्माण में लापरवाही बरते जाने के कारण लाखों करोड़ों की लागत से बनाए गए पुल निर्माण कार्य के दौरान ही गिर कर अपने निर्माण कार्य में की गई लीपापोती, मिलावट को उजागर तो करते ही हैं साथ ही इससे होने वाली बड़ी दुर्घटनाओं में कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। इसके बाद भी निर्माण कार्य में मिलावट का काम बदस्तूर जारी है। इसका जीता जागता उदाहरण सिवनी जिले में भी देखने को मिल रहा है।
जनपद पंचायत सिवनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत संगई में गांव गंगई और जमुनिया के बीच पुरानी पुलिया को तोड़कर उसके स्थान पर नई पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य से पहले ही यहां पर रेत की जगह बड़ी मात्रा में डस्ट का उपयोग किए जाने की बात ग्रामवासियों ने बताई। वहीं ग्रामवासियों ने मौके स्थल में जाकर देखा तो वहां लगभग 2- 3 डंपर डस्ट गिरवा दी गई है। इससे ग्रामवासियों मैं जहां नाराजगी है वहीं उन्होंने इसका वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया।
इस मामले में जब आरईएस के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डस्ट को उस स्थान से हटाने के लिए कह दिया गया है। जबकि ग्रामवासियों में मोहन यादव, रमाकांत बघेल, मेहताब यादव, विजय बघेल, रामकुमार बघेल, रोहित, रघुवीर बघेल आदि ने बताया कि आरईएस विभाग द्वारा ग्राम पंचायत संगई के अंतर्गत गांव गंगई और जमुनिया के बीच नई पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जहां व्यापक दर्जे की लापरवाही व कार्य के प्रारंभ में ही गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यहां निर्माण कार्य के लिए जहां अभी तक रेत नहीं गिराई गई है वहीं दो से तीन डंपर डस्ट गिरा दिया गया है। साथ ही यहां गिट्टी भी गिराई गई है और एक डंपर चुरी लाई गई है। जिसमें ग्रामवासियों ने डस्ट को लेकर आपत्ति उठाई। वही ग्रामवासियों ने यह भी कहा कि डस्ट को वहां से अलग करने की बजाय गिट्टी में मिला दी गई है और अब यही गिट्टी का उपयोग पुलिया निर्माण में किया जाएगा। जिससे पुलिया गुणवत्ताहीन बनेगी।
ग्रामवासियों ने इस मामले की तत्काल जांच कराए जाने और लापरवाह ऊपर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस मामले में आरईएस उपयंत्री सरस्वती नागेश्वर ने बताया कि पुलिया 29 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही है, जहां डस्ट गिरा दी गई थी उसे डस्ट को हटाने को कहा गया है। हालांकि डस्ट को गिट्टी में मिला दी गई है। इस विषय में अधिकारी ने कुछ भी बात नहीं बताई। फिलहाल ग्रामवासियों में अभी से अनियमितताएं मिलावट को लेकर खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।