सिवनी। स्वर्णकार समाज कल्याण जागृति रथ यात्रा गुररूवार को मैहर से सिवनी पहुंची। इसमें स्थानीय गौरव स्वर्णकार महिलाएं व पुरुषों ने शामिल होकर भागीदारी की।साथ ही प्रशासन को राज्यपाल के नाम विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
सौंपे गए ज्ञापन में स्वर्णकला बोर्ड का गठन किए जाने, हॉलमार्क कानून की अनिवार्यता समाप्त करने, धारा 411, 412 के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रत्येक थाना लेबल पर छानवीन समिति बनाने, स्वर्णकर समाज की राजनैतिक भागेदारी सुनिश्चित करने, पिछड़ा वर्ग आयोग व पिछडा वर्ग वित विकास निगम में स्वर्णकार समाज के भी सदस्यों को स्थान देने व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में सोने-चांदी के व्यवसाय को जोड़कर स्वर्णकार कारीगरों को हस्तशिल्प कार्ड जारी करने की मांग की गई है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।