सिवनी। थाना कोतवाली के उपनिरीक्षक दिलीप पंचेश्वर एवं थाना मोबाइल के चालक प्रधान आरक्षक आत्माराम सिमोनिया द्वारा एक व्यक्ति की बचाई गई जान।
घटना गत रात्रि उप निरीक्षक दिलीप पंचेश्वर की रात्रि गस्त चेक ड्यूटी लगी थी जो रात्रि 3:00 बजे थाना मोबाइल के चालक प्रधान आरक्षक आत्माराम सिमोनिया के साथ गस्त चेक कर रहे थे। गस्त भ्रमण के मठ मंदिर कटंगी रोड पर जैसे ही थाना मोबाइल पहुंची रोड किनारे अंधेरे में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के नीचे दबा पड़ा मिला तब उप निरीक्षक पंचेश्वर द्वारा चालक आत्माराम के साथ वहां से उतर कर मोटरसाइकिल के पास जाकर देखें तो वह व्यक्ति शराब के नशे मैं कप कपाती ठंड में गाड़ी के नीचे दबा मिला।
जिसे तत्काल गाड़ी उठा कर बाहर निकाले जो नशे में होने के कारण ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा था। नाम पता पूछे इतना पिया था कि ठीक से नाम नहीं बता पा रहा था। जो कटंगी रोड के पास रहना बताया। तब मोटरसाइकिल को सुरक्षित रखकर उस व्यक्ति को थाना मोबाइल में बैठा कर सुरक्षित उसके घर छोड़ दिया गया।
इस प्रकार उपनिरीक्षक दिलीप पंचेश्वर एवं चालक प्रधान आरक्षक आत्माराम द्वारा इंसानियत और मानवता को ध्यान में रखते हुए उक्त व्यक्ति की जान बचाई गई यदि समय पर उसे बाहर नहीं निकालते तो रात्रि में इतनी ज्यादा ठंड थी निश्चित ही वह व्यक्ति ठंड में मर सकता था।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।