सिवनी। बारापत्थर एसपी बंगला के सामने बुधवार कि सुबह एक गर्भवती महिला ने नवजात शिशु को एंबुलेंस में जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
डूंडासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव आमा झिरिया निवासी शशि पति मनोज (23) वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी। जहां सूचना मिलते ही पायलट संदीप मासूनकर व टेक्नीशियन पिंटू ग्वाडे गांव आमा झिरिया पहुंचे। बुधवार की सुबह लगभग 11:25 पर वाहन एंबुलेंस वाहन गांव पहुंचा। जहां से वाहन गर्भवती महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा।
एंबुलेंस वाहन बारापत्थर एसपी बंगला के समीप लगभग 11:48 बजे पहुंचा, तभी महिला कि प्रसव पीड़ा बढ़ गई। जहां एंबुलेंस वाहन चालक ने तत्काल वाहन को सड़क किनारे किया। जहां एंबुलेंस वाहन में सवार अन्य महिलाओं ने जिला अस्पताल पहुंचने से महज कुछ दूर पहले एसपी बंगला के सामने ही शशि की सुरक्षित डिलीवरी कराई। जहां नवजात शिशु के रूप में बालक का जन्म हुआ। एंबुलेंस में नवजात शिशु की किलकारी से सभी के चेहरे में प्रसन्नता भी छा गई। यहां से तत्काल जच्चा-बच्चा दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार जारी है जच्चा बच्चा दोनों पूर्णता स्वस्थ हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।