सिवनी/केवलारी। धर्म रक्षा सेना के पदाधिकारियो के द्वारा सराहनीय पहल शुरू करते हुए ,मृत आत्माओं की शांति के लिए श्री कृष्ण भगवान की भागवत कथा का शुभारंभ दिनांक 22/12/2021से नगर के बस स्टैंड ग्राउंड हनुमान धाम में दिनांक 22 दिसंबर से 29दिसम्वर 2021 तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कथा वाचक पंडित नवीन दुबे के मुखारविंदो से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया है।
धर्म रक्षा संगठन के माध्यम से आयोजित सप्त दिवसीय कथा का मुख्य उद्देश्य धर्म रक्षा के मीडिया प्रभारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया की कोरोना वायरस के संक्रमण में असमय देवलोक गमन करने वाली आत्माओं की शांति हेतु व क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि हेतु श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 22 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे बस स्टैंड ग्राउंड से विशाल शोभायात्रा नगर भ्रमण हेतु निकलेगी तथा दिनांक 29 दिसंबर को हवन,पूजन, भंडारा के साथ समापन होगा।23/12/2021 से प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 5 बजे तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कथा व्यास पंडित नवीन दुबे महाराज केमुखारविंद से कराया जाएगा। साथ ही प्रतिदिन प्रातः 4.45 बजे से 7.30 बजे तक पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए हुए योग गुरु ज्वाला प्रसाद आर्य जी के द्वारा योग विज्ञान शिविर का आयोजन भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें धर्म रक्षा सेना केवलारी की ओर से समस्त क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।