सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक के निर्देशन में दिनांक 21/12/2021 दिन मंगलवार को सिवनी जिले के समस्त थानों / चौकियों में सूदखोरों/अनावश्यक कर्ज वसूली के विरुद्ध शिविर का आयोजन किया गया था ।
थाना कोतवाली में आयोजित शिविर में आवेदक अभिषेक साहू पिता पेशिया साहू निवासी आजाद वार्ड सिवनी के द्वारा अनावेदक मनीष सेवलानी निवासी बारापत्थर सिवनी के विरुद्ध ब्याज की अधिक राशि वसूलने एवं ब्याज के रुपयों के लिए प्रताड़ित करने का लिखित शिकायत आवेदन दिया गया । जिस पर थाना कोतवाली में आरोपी मनीष सेवलानी के विरुद्ध अप क्र. 1016/2021 धारा 3,4 म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम, धारा 384,506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक सिवनी द्वारा पुनः अपील की जाती है कि सूदखोरी / अनावश्यक कर्ज वसूली से पीड़ित सभी आमजन अपने निकटम थाना / चौकी में जाकर अपने शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर सकते है जिस पर उचित विधिक कार्यवाही की जावेगी ।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।