https://youtu.be/WK9bYCQFpvI
सिवनी। बीच सड़क में अचानक लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर को खड़े किए जाने और ट्रैक्टर ट्राली के पिछले हिस्से से एक बाइक चालक के टकराने के बाद 30 वर्षीय युवक की मौत हो जाने को लेकर परिजनों में ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ कार्यवाही नहीं किए जाने व ट्रैक्टर कि बदल ट्रैक्टर को बदल दिए जाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने मृतक का शव केवलारी थाना लेकर पहुंचे और मंगलवार को दोपहर 1:15 बजे केवलारी थाने पहुंचकर घेराव किया।
पुलिस अधिकारी ने शोकाकुल परिजनों व आक्रोशित ग्रामवासियों को ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केवलारी के ठल्लू चौधरी की वेयरहाउस में काम करने वाले 30 वर्षीय दयाराम झारिया पिता नेमीचंद झारिया निवासी गांव जामुनपानी थाना केवलारी वेयरहाउस में काम करके शाम 6:30 बजे जब छुट्टी हुई तो वह बाइक से अपने घर जामुनपानी जाने के लिए निकला। तभी उगली रोड में शाम लगभग 7:30 बजे सड़क से गुजर रहे एक ट्रैक्टर के अचानक रुक जाने से दशाराम झारिया बाइक समेत ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराया। जहां उसके सिर व नाक में गहरी चोट लगी। आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सोमवार को घटी घटना के बाद मंगलवार को शोकाकुल परिवार व परिजन शव समेत केवलारी थाना पहुंचे। परिजनों ने पुलिस अधिकारी से कहा कि पहले वे ट्रैक्टर मालिक, चालक पर कार्रवाई करें तथा जिस ट्रैक्टर से घटना घटी उस ट्रैक्टर को बदल दिए जाने का आरोप भी परिजनों ने लगाया। इस मामले की भी वास्तविक जांच की मांग की। परिजनों ने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
इस मामले में केवलारी थाना में पदस्थ पुलिस अधिकारी ने सभी को समझाइश दी। वही बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और सड़क पर कुछ देर खड़े हो गए हालांकि लोगों ने सड़क पर जाम नहीं लगाया। पर काफी देर तक केवलारी थाना में गहमागहमी का माहौल बना रहा। पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन माने।
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी – सड़क दुर्घटना में मृत दशाराम झारिया (30) का विवाह गांव डोभ में डेढ़ साल पहले हुआ था। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद परिजनों में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।