Breaking
8 Nov 2025, Sat

देखें वीडियो : धान चोरों ने सहकारिता संघ सिवनी के जिला अध्यक्ष बंशी ठाकुर को पीट पीटकर तोड़ी टांग

https://youtu.be/l1f_So-UhSE

सिवनी। सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल के जिला अध्यक्ष बंशी ठाकुर को धान चोरों ने पीटा। जहां उनके पैर में फैक्चर आया हुआ है। जख्मी हालत में घायल बंशी ठाकुर को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।

समिति प्रबंधक प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनियन से जुड़े बंशी ठाकुर कर्मचारी के काम से भोपाल गए हुए थे। रात को जब वह 11:00 बजे लौटे तभी उन्हें फोन से किसी ने सूचना दिया कि नगझर के पास धान की चोरी की जा रही है।

बंशी ठाकुर ने फोन से इसकी सूचना डीआर व नागरिक आपूर्ति अधिकारी श्री माले को दी। जहां दोनों का फोन नहीं उठा तो वह स्वयं उक्त स्थान पहुंच गए। जहां ढाबा के पास बैठकर उन्होंने देखा कि ट्रक से धान की चोरी की जा रही है। साथ ही ट्रक में लदे धान के बोरों को भी ऊपर से नीचे फेंका जाने लगा। जिस पर वह मना करने पहुंचे तभी इसी बीच वहां किसी ने पूछा आप कौन हो? बंसी ठाकुर ने अपना परिचय दिया बताया वे लूघरवाड़ा सोसाइटी के सेल्समैन है और इनके द्वारा धान चोरी मना किए जाने पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने लाठी से बंशी ठाकुर के ऊपर प्रहार कर दिया। जिसके चलते पैर में गहरी चोट आई तथा पैर फैक्चर हो गया। फिलहाल बंसी ठाकुर का जिला अस्पताल सिवनी में उपचार जारी है।

इस मामले की जानकारी कलेक्टर व डूंडासिवनी थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया को दे दी गई है। पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *