सिवनी। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में शनिवार को विद्यालय के जरूरत मंद बच्चों को 250 स्वेटर वितरित की गई। जिसमें मध्य प्रदेश की और सिवनी जिले की सबसे बुजुर्ग 118 वर्ष की श्रृदधेय श्रीमती शांति देवी पांडे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक, जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह बघेल, एडीपीसी विपनेश, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, शंकर मखीजा, लक्ष्मी कश्यप, विद्यालय के प्राचार्य गौतम, विद्यालय के समस्त शिक्षक, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित अतिथियों और विशिष्ट जनों का स्वागत किया। सभी उपस्थित जनों ने 250 छात्रों को स्वेटर वितरित किया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों को आशीर्वचन प्रदान किए। जादू नहीं विज्ञान है समझना समझाना आसान है विषय पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक रोचक नाटिका प्रस्तुत की जिस के मंचन से समस्त उपस्थित जनों ठहाके लगाकर आनंद लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में देवेन्द्र ठाकुर, पी.पी.पांडे, एस सी सिंह, राम ठाकुर, एस एस सनोड़िया, विजय सिंह ठाकुर, सुशील श्रीवास, ओ पी अग्रवाल, नेत्रपाल दुबे और समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सराहनीय सहयोग किया।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।