सिवनी। जिला मुख्यालय में शनिवार को एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है वही टीम अलर्ट हो गई है।
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने बताया कि एक व्यक्ति जो कि गुजरात से सिवनी आया हुआ है और उसे सर्दी खासी थी। सामान्य जांच में वह व्यक्ति पॉजिटिव नहीं आया लेकिन आरटीसीपीआर की जांच में उक्त मरीज की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी है, जिसे होम आईसोलेशन में रखा जाकर निगरानी रखी जा रही है। आगे बताया कि उक्त मरीज का सेंपल जीनोसिक्वेंस टैस्टिंग के लिए दिल्ली की प्रयोग शाला में भेजा जा रहा है ताकि पुष्टि हो सके मरीज ओमीक्रॉन से संक्रमित है या नही।
ज्ञात हो कि देश में कोरोना संक्रमण का नया वेरियंत ओमीक्रॉन आने के बाद सिवनी जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग का अमला व जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।