सिवनी। पंचज विकास परिषद सिवनी द्वारा विगत 7 वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिये चल रही निःशुल्क क्लास का नया बैच 15 दिसंबर 2021 से सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक नए स्थान इंद्रप्रस्थ भवन डूंडा सिवनी चौक में शुरू हो रहा है।
वर्ग 3 शिक्षक , पुलिस कांस्टेबल , पटवारी एवम अन्य शासकीय सेवा की गंभीरता से तैयारी कर रहे विद्यार्थी क्लास लगा सकते है, ज्ञातत्व हो कि 2014 से पी जी कालेज में शुरू हुई यह कोचिंग कन्या महाविद्यालय सिवनी में मार्च 2021 तक संचालित हो रही थी।
कोरोना संकट के कारण वर्तमान में वर्चुअल माध्यम से यह क्लास संचालित हो रही है ,छात्र छात्राओं की सुविधा और वर्चुअल क्लासेज की दृष्टि से कोचिंग को नए स्थान में शिफ्ट किया गया है। इस कोचिंग में सामान्य अध्ययन के लिये पीयूष दुबे , गणित एवम रीजनिंग के लिए आतिफ खान और सामान्य हिंदी अंग्रेजी के लिए सूर्यकांत चतुर्वेदी प्रशिक्षक होंगे। इसके साथ साथ समय समय पर शासकीय सेवा में चयनित अधिकारी कर्मचारी समय समय छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन देंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि कोचिंग का अध्यापन के अतिरिक्त सामान्य व्यय इत्यादि की प्रतिपूर्ति इस कोचिंग में अध्ययनरत रहे शासकीय सेवा में चयनित सैकड़ो प्रतिभागी और संस्था के सदस्य स्वेक्षानुसार करते है ।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।