सिवनी। आज दिनांक7/12/21को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जनजाति कल्याण विभाग ने संयुक्त परामर्शदात्री की बैठक आयोजित की जिसमें सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सत्येंद्र सिंह मरकाम एवं सहायक संचालक शिक्षा श्री सिंह की उपस्थिति में जिले के कर्मचारी संगठन अपनी मांगों का एजेंडा प्रस्तुत किया।
इस बैठक में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की ओर से संभागीय उपाध्यक्ष विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा जिला सचिव अविनाश पाठक शिक्षा कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कर्मचारी कांग्रेस संगठन की ओर से कृष्ण कुमार साहू अजाक्स संगठन की ओर से संत मर्सकोले मनोज गढ़पाले चितौड सिंह प्रांतीय शिक्षक संघ की ओर से श्रवण डहरवाल राज्य अध्यापक संघ की ओर से विपनेश जैन आजाद अध्यापक संघ से हलधर शर्मा क्ष राजपत्रित प्रधान पाठक संगठन की ओर से वीरनसिह बघेल तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन एवं जिले के सभी संगठन ने अपनी उपस्थिति प्रदान की।
इस बैठक में महत्वपूर्ण रूप से शिक्षकों की समस्याएं जैसे सेवा पुस्तिका भविष्य निधि पुस्तिका का संधारण एवं इसकी द्वितीय प्रति प्रदान करना शिक्षकों को 1 तारीख से 5 तारीख के बीच में वेतन प्रदान करना सभी विकास खंडों में विकास खंड अधिकारी की उपस्थिति में परामर्श दात्री की बैठक आयोजित करना आ जा क विभाग परियोजना भत्ता प्रदान करना नगर पंचायत में पदस्थ शिक्षकों को नगर पंचायत के हिसाब से वेतन मकान भत्ता5प़तिशत प्रदान करना अध्यापक संघ के शिक्षकों को एनपीएस एवं एनपीएस में जमा राशियों का हिसाब प्रस्तुत करना कोरोना काल में मृत शिक्षकों एवं पूर्व में मृत शिक्षकों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करना सभी विकास खंडों में जैसे धनोरा घंसौर लखनादौन छपारा एवं कुरई विकासखंडो मे शिक्षकों की समस्याओं के शिविर लगाकर उनका शीघ्र निराकरण करना तथा प़त्येक तीन माह में परामर्श दात्री की बैठकें आयोजित करना जिससे जिले की समस्याएंशीघ़ निराकृत हो सके इन बिंदुओं पर चर्चा की गई।
सर्वप्रथम विजय शुक्ला द्वारा आयोजित की गई बैठक हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसके पश्चात सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा यह कहा गया कि हम सब परिवार के सदस्य तथा परिवार के सदस्यों की समस्याओं का समाधान शीघ होना चाहिए जिससे मुझे भी परिवार के सदस्यों की समस्याओं का समाधान करके खुशी होगी समस्त बैठक का संचालन सहायक संचालक शिक्षा श्री सिंह द्वारा किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।