सिवनी। केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव ढुटेरा (पांजरा) निवासी 21 वर्षीय राम विकास पिता शिव दयाल यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शनिवार को ढुटेरा मोक्षधाम में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने नम आंखों से विदाई दी। गांव में युवक की मौत से मातम छा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ढुटेरा पांजरा निवासी राम विकास यादव गांव मोहगांव निवासी 20 वर्षीय डहेरिया अपने मित्र के साथ बाइक से धनोरा क्षेत्र में चलने वाले रिछारिया मेला में गया था। फोटोग्राफी का काम करने वाले राम विकास 7 दिन तक चलने वाले मेला के समापन दिन बाइक से अपने साथी के साथ लौट रहा था। बाइक से लौटते समय धनोरा से कुछ ही दूर आगे गांव भसोड़ापिपरिया पहुंचा तभी सड़क के मोड़ व पुलिया के किनारे सुरक्षा के लिए गोलाई में लगाए गए लोहे की चादर से टकराते हुए दोनों गिर गए। जहां राम विकास के सिर व पेट में गहरी चोटें आई। घायल राम विकास व साथी मित्र डेहरिया को उपचार के लिए आसपास के लोगों ने धनोरा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर कर दिया गया। वहीं शुक्रवार की शाम लगभग 4:00 बजे जिला अस्पताल में उपचार के दौरान राम विकास की मृत्यु हो गई।
शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। शिवदयाल के 2 पुत्र हैं जिसमें राम विकास बड़ा पुत्र था छोटा पुत्र 19 वर्ष का है। शनिवार को अंतिम संस्कार ढुटेरा में किया गया। जहां बड़ी तादाद में लोग उपस्थित हुए। युवक की मौत से गांव में मातम पसरा है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।