मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

आगाज़ इंटर्नशिप 2021 के माध्यम से शासकीय कन्या महाविद्यालय में चलाया गया जागरूकता

सिवनी। आगाज़ इंटर्नशिप 2021 के माध्यम से इंटर्न निहाल कृष्ण मिश्रा द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी में 2 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में बाल संरक्षण के विषय पर साइंस डिपार्टमेंट तथा आर्ट्स डिपार्टमेंट की छात्राओं के साथ अलग अलग दिनों में चर्चा की गई । प्रथम दिवस की गतिविधि में लगभग 140 छात्राएं तथा दूसरे दिवस की संगोष्ठी में लगभग 80 से 90 छात्राएं शामिल रही।

इस संगोष्ठी में उन्हें बाल संरक्षण के विषय में विस्तार से समझाने का प्रयास किया गया तथा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 तथा पेंसिल पोर्टल के उपयोग को समझाया। उन्हे समझाया गया की किस तरह वे अपने आस पास होने वाली गतिविधियों जैसे बाल हिंसा, बाल श्रम, तथा बाल आपराधिक कृत्यों की शिकायत कर सकती हैं ।

द्वितीय दिवस की संगोष्ठी में बरकतुल्ला विश्वविद्यालय की सीनियर एनएसएस स्वयंसेविका भावना कुलहड़े भी उपस्थित रहीं विदित हो की भावना कुलहाड़े को इस वर्ष एनएसएस के राज्य स्तरीय पुरुस्कार से नवाजा जा रहा है, जिन्हे इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया , उनके द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को एनएसएस के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई तथा उन्होंने छात्राओं को एनएसएस से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित भी किया।

इस अवेयरनेस प्रोग्राम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अमिता पटेल मैडम, पूर्व एनएसएस अधिकारी डॉ अर्चना चंदेल मैडम तथा वर्तमान एनएसएस अधिकारी डॉ रुचिका मैडम का पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त हुआ।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *