सिवनी। जनपद पंचायत छपारा में ली गई समीक्षा बैठक
सिवनी दिनांक 03.12.2021 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी पार्थ जैसवाल ने जनपद पंचायत छपारा अंतर्गत संचालित ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत स्तर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छपारा, एई,समस्त उपयंत्री, बीसी पीएमएवाय, बीसी एसबीएम, समस्त सचिव एवं समस्त रोजगार सहायक उपस्थित रहे । बैठक में मनरेगा, एसबीएम एवं पीएमआवास की समीक्षा की जाकर योजनाओं में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया ।
समीक्षा के दौरान जिन ग्राम पंचायतों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई उन ग्राम पचंायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत पौड़ी केकड़ा, माहुलपानी, घंुघसा के सचिव तथा 3 उपयंत्री एवं पंचायत समन्वय अधिकारी सेक्टर गोरखपुर घुं. सहित सभी कर्मचारियों का आगामी आदेश तक दिसम्बर 2021 में पूर्ण माह का वेतन के आहरण पर रोक लगाये जाने हेतु आदेशित किया गया।
इसी प्रकार 3 ग्राम पचंायत बबईया, खुर्सीपार एवं घुंघसा के रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति के आदेश दिये गये एवं ग्राम पचंायत अंजनिया,सुकरी घुंघसा के सचिव को निलंबित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।