सिवनी। ग्राम बखारी के खेत में खड़ी फसल पर मशीन चलाकर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है।
मेरी ग्राम बखारी तह. व जिला सिवनी में कृषि भूमि है जिसका प. ह. क्रमांक 01 खसरा नंबर 50 है। आज दिनांक 04 दिसंबर 2021 को सुबह मैंने पाया कि मेरे इस खेत के आखिरी किनारे पर जहां तुवर की फसल लगी थी उस जगह के एक बड़े हिस्से में काफी गहरी जगह खुदी मिली तथा इस पर लगी तुवर की फसल उखड़ी हुई थी।
ठेकेदार द्वारा खेत में अवैध रूप से बिना सूचना के और बिना अनुमति के भारी मशीन जैसे जेसीबी आदि से खेत की मिट्टी हटाकर बड़ा भारी गढढा बना दिया गया है। इस कारण खेत में लगी तुवर की फसल नष्ट हो गई है।
जब किसी तरह उक्त ठेकेदार का नम्बर प्राप्त कर उससे शिकायत की गई तो वह कुछ भी समझाने कि बजाए उल्टा धमकाने लगा कि उसे उपर से नहर खुदाई आदेश हैं और वो इस काम को बंद नहीं करेगा। विरोध करने वाले को मार दिया जाएगा। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
पीड़ित शिवम तारन तरफ से श्रीमती सविता तारन ने बताया कि मुझे इस परियोजना का मुआवजा भी प्राप्त नहीं हुआ है और कागजी प्रक्रिया अधूरी है।
पीड़ित ने खेत की नष्ट हुई फसल का मुआवजा मिलने तक इस अवैध खुदाई, जान बूझकर फसल नष्ट करने पर रोक लगाते हुए तत्काल कारवाई की जाए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।