सिवनी। विकासखंड बरघाट अंतर्गत गांव साल्हेखुर्द में 10-12 नहीं बल्कि 40 बच्चे के बीमार होने की सूचना जब बरघाट अस्पताल पहुंची तो यहां हड़कंप मच गया।
वही गांव साल्हेखुर्द के में घर-घर बीमार बच्चों को लेकर जब एंबुलेंस में लाया गया तो एंबुलेंस में बच्चों को बैठाने तक की जगह नहीं थी।
एंबुलेंस में बीमार बच्चों को एक साथ जब लाया गया तो उन्हें लाने में भी काफी दिक्कतें आई।
गांव साल्हेखुर्द में बीमार बच्चों को लेने पहुंचे के पायलट विजय वर्मा, ईएमटी पिंटू वाड़े बच्चों को तत्काल उपचार के लिए बरघाट अस्पताल लेकर पहुंचे।
बीमार बच्चों की सूचना शुक्रवार को की शाम 6:30 बजे मिलते ही एंबुलेंस वाहन गांव पहुंचा। जहां बच्चों को एंबुलेंस से बरघाट अस्पताल रात तक लाया गया। इतनी अधिक संख्या में बच्चे बीमार कैसे हुए हैं, यह जांच का विषय है। वही इस मामले में ग्रामवासियों का कहना है कि बच्चों को स्कूल में मिलने वाला मध्यान भोजन में तो कही गड़बड़ी नही थी जिसके कारण उनकी तबीयत खराब हुई।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।