सिवनी। डूंडासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंडीपार के जंगल स्थित कोलासुर नाला में एक अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने पर क्षेत्र में जहां सनसनी फैल गई थी वही डूंडासिवनी पुलिस ने अंधे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है।

आरोपित राजा गोस्वामी द्वारा अज्ञात मृतिका का थाना किंदरई की गुमशुदा रंजीता सरयाम होना बताया। आरोपी एवं मृतिका करीब 02-03 साल पहले नागपुर में एक साथ काम करते थे एवं एवं उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। लगभग 08-09 महिने पहले आरोपी ने दूसरी जगह शादी कर ली। मृतिका भी आरोपी से शादी करना चाहती थी जिसको लेकर मृतिका आरोपी पर शादी के लिए बार-बार दबाब बना रही थी तब आरोपी राजा गोस्वामी द्वारा मृतिका रंजीता सरयाम को बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाकर दुपट्टा से गला घोंटकर हत्या कर नाले में जला देना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

दिनांक 28/11/2021 ग्राम कोटवार कंडीपार के द्वारा थाना डूंडासिवनी में सूचना दी गई कि कोलासुर नाला राघादेही हार में किसी अज्ञात महिला की लाश पड़ी हुई है। जिस पर थाना डूंडासिवनी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर तस्दीक करने पर ग्राम कंडीपार के जंगल स्थित कोलासुर नाला में एक अज्ञात महिला का अधजला शव मिला जो कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होने पर थाना डूंडासिवनी में अप क्र. 572/2021 धारा 302, 201 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा एसडीओपी सिवनी श्रीमति पारुल शर्मा को टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही आरोपी को पकड़ने हेतु 10,000 रुपये ईनाम की उद्घोषणा की गई।
थाना प्रभारी डूंडासिवनी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के प्रयास प्रारंभ किये गए। विवेचना के दौरान घटना स्थल से प्राप्त परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को संकलित कर सायबर सेल एवं फिंगर प्रिंट टीम की मदद ली गई। पुलिस टीम द्वारा मृतक महिला के हुलिया की जिले में दर्ज गुम इंसानों से मिलान किया गया जिससे ज्ञात हुआ कि थाना किंदरई के गुम इंसान क्रं. 35/2021 में गुमशुदा चंद्रकली उर्फ रंजीता सरयाम पिता रामदयाल सरयाम दिनांक 08/11/2021 से गुम है जिसका हुलिया मृतक महिला से मिल रहा है जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा उक्त गुमशुदा महिला के परिजनों से संपर्क कर घटनास्थल से प्राप्त चप्पलों की पहचान परिजनों से करवाने पर गुमशुदा महिला की बहन द्वारा मृतिका की चप्पलों की पहचान की गई तथा उनके द्वारा मृतिका की दोस्ती ग्राम कोहका निवासी राजा उर्फ कुंदन गोस्वामी से होना बताया गया।
डूंडासिवनी पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपी राजा उर्फ कुंदन गोस्वामी पिता वीरन गोस्वामी निवासी कोहका को नागपुर से अभिरक्षा में लेकर गहनता से पूछताछ करने पर राजा गोस्वामी द्वारा अज्ञात मृतिका का थाना किंदरई की गुमशुदा रंजीता सरयाम होना बताया। आरोपी एवं मृतिका करीब 02-03 साल पहले नागपुर में एक साथ काम करते थे एवं एवं उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। लगभग 08-09 महिने पहले आरोपी ने दूसरी जगह शादी कर ली। मृतिका भी आरोपी से शादी करना चाहती थी जिसको लेकर मृतिका आरोपी पर शादी के लिए बार-बार दबाब बना रही थी तब आरोपी राजा गोस्वामी द्वारा मृतिका रंजीता सरयाम को बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाकर दुपट्टा से गला घोंटकर हत्या कर नाले में जला देना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी :
- राजा उर्फ कुंदन गोस्वामी पिता वीरन गोस्वामी निवासी कोहका थाना डूंडासिवनी । जप्त संपत्ति :
- मृतिका का करधन एवं मंगलसूत्र ।
- मृतिका का मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त आरोपी का मोबाईल ।
- घटना में प्रयुक्त पल्सर गाड़ी ।
सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी डूंडासिवनी निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उनि कमलेश मेश्राम, उनि नेहा राहंगडाले, उनि रितु उईके, सउनि शेख अहमद कुरैशी, सउनि देवेन्द्र जैसवाल, प्रआर. शेखर बघेल, प्रआर राकेश ठाकुर, आर मनोज, आर संतोष, आर शिवदीप, आर राकेश त्रिवेदी, आर मुकेश, आर अजय बघेल, आर विनय चौरिया, आर सुशील मरावी, मआर पूर्णिमा रंगारे, सै. वकील खान का योगदान रहा।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।