Breaking
15 Oct 2025, Wed

कब्रस्तान कमेटी का किया गया इस्तकबाल

सिवनी। नगर में पहली बार बरघाट जामा मस्जिद कमेटी सदर मो यासीन कुरैशी सहाब के द्वारा कब्रस्तान कमेटी का गठन किया गया है ।

जिसमें 1- कलाम खान 2- फैजान खान (पटेल टोला) 3- उजेर कुरैशी 4- अफजल रजा बरकाती 5- शाहिद खान 6- रफीक खान (बब्बू) 7- मोहसिन कुरैशी 8- यासीन कुरैशी (बाबा) 9- नासिर खान 10- इमरान खान(सब्जी वाले) 11- राहिल कुरैशी 12- समीर खान इन 12 मेम्बरों का समावेश है ।

अल्लाह के रहमो-करम से कब्रस्तान कमेटी का इस्तकबाल का पुरोग्राम 1/12/2021बुध को बाद नमाजे मगरिब बरघाट जामा मस्जिद कैम्पस में जमात की मौजूदगी में किया गया । साथ ही ग्यारहवीं की फातेहा बाद तआम खाने का पुरोग्राम जामा मस्जिद कमेटी बरघाट द्वारा किया गया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *