सिवनी। कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरघाट नदी में अवैध रेत उत्खनन के चलते ग्रामवासियों में खासा आक्रोश रहा। ग्रामवासियों ने गुरुवार को नदी स्थल पर पहुंचकर वहां ट्रैक्टर ट्राली में रेत के परिवहन को कार्य को रोकते हुए वाहनों के वही पहिए जाम कर दिए तथा इस मामले की सूचना वन अधिकारियों को दी।
ग्रामवासियों के आक्रोश के चलते माहौल वहां काफी तनातनी का बन गया था। किसी भी प्रकार की विपरीत स्थिति से निपटने के लिए वन विभाग व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई की।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।