क्राइम सिवनी

केवलारी : टक्कर बाद 100 फिट उछले घायल, ऊपर से चला दिया वाहन, समझाइस बाद खुला जाम

केवलारी। केवलारी थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के आगे सैंट नॉरबर्ट स्कूल के समीप नैनपुर से केवलारी की ओर आ रही तेज रफ्तार से एक पिकअप वाहन चालक ने गुरुवार को सुबह लगभग 9 बजे सड़क किनारे खड़े मजदूरो को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में 1 की मौत वा 2 घायल हुए हैं। वाहन की टक्कर से घायल लगभग 100 फीट दूर उछलकर घसीटते चले गए और वाहन घायलों के ऊपर से होकर गुजर गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार केवलारी निवासी मृतक अजय जंघेला पिता शिव कुमार जंघेला उम्र 30 वर्ष निवासी ब्लॉक कॉलोनी केवलारी, दादू जंघेला पिता मेहता लाल जंघेला उम्र 24 वर्ष एवं इंद्र कुमार पिता दल्लू जंघेला उम्र 35 वर्ष अपने मजदूरी के काम से मंडला नाका केवलारी आए थे।

मकान निर्माण में उपयोगी सेंटिंग को निकालकर रोड के किनारे खड़े थे तभी पिकअप वाहन क्रमांक mp 22 g 4186 के चालक ने तीनों को टक्कर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर अजय जंघेला की मृत्यु हो गई व दादू जंघेला गंभीर रूप से घायल है। जिसको उपचार हेतु जबलपुर रेफर किया गया है व इंद्र कुमार का इलाज केवलारी सिविल अस्पताल में जारी है।

उक्त घटना की जानकारी लगते ही केवलारी क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे वाह जोरदार हंगामा करते हुए चांदनी चौक पर सिवनी मंडला मार्ग जाम कर दिया गया। मौके पर पुलिस प्रशासन स्थानी नायब तहसीलदार आदि प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

लापरवाही के लगाए आरोप – वहीं केवलारीवासियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर भी काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि यहाँ नियम विरुद्ध संविदा कर्मी डॉक्टर को बीएमओ चार्ज दिया गया है। जिसके चलते केवलारी अस्पताल में अत्यधिक अव्यवस्था का आलम भी बना हुआ है। जबलपुर उच्चाधिकारी के आदेशों की भी यहां धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जनप्रतिनिधि, केवलारी विधायक भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

नगर में सुबह सुबह हुई दुर्घटना से लोधी समाज के हजारो महिला पुरुषो की संख्या में रोड में निकल कर चांदनी चौक में एकत्रित होकर के प्रशासन के खिलाफ चक्का जाम कर बीच रोड में बैठ गए ।लोधी समाज के अध्यक्ष नगेंद्र सिंह कटारिया ,गौतम जंघेला , सुरेंद्र जंघेला ,भीम जंघेला इमरत जंघेला, ओमकार जंघेला ,बाबूलाल जंघेला, द्वारका जंघेला , आशीष जंघेला, प्रमोद जंघेला सहित समाज के सैकड़ों जागरूक नागरिक महिला पुरुषों की अगुवाई में चक्का जाम कर बीच रोड मे बैठकर मांग करने लगे कि मृतक के परिवारजनों को तत्काल सहायता राशि एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाए एवं सिविल हॉस्पिटल केवलारी की व्यवस्था का सुधार कराया जाए ,पीड़ित परिवारों एवं आंदोलन कर्ताओं की मांग पर अमित सिंह एसडीएम ने रेडक्रास सोसायटी से दस हजार एवं एस के बघेल सीएमओ नगर परिषद के द्वारा अंत्येष्टि सहायता पांच हजार की राशि समाज के लोगों को दी एवं समाज की ओर से एसडीएम केवलारी के नाम ज्ञापन उपस्थित नायब तहसीलदार इमरान मंसूरी को सौंपते हुए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि मृतक परिवारों को शासन की योजना का लाभ दिलाया जाए ,घायल मजदूरों को स्वस्थ होकर काम पर लौटने तक भोजन व्यवस्था एवं भत्ता की व्यवस्था कराई जाए। सिविल हॉस्पिटल मे स्वास्थ्य सुविधाओ का सुधार एवं भेदभाव नीति को बंद कराया जाए ,नगर की रोड में स्पीड ब्रेकर एवं स्टापर लगवाया जाए नगर में ऑक्सीजन युक्त कम से कम 2 एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाए ,अस्पताल में रिफर करने की जो व्यवस्था चल रही है उसको तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए अन्य मांगों को लेकर के समाज के लोगों ने ज्ञापन दिया एवं पिकअप वाहन मालिक शेख फरीद पिता शेख सुन्नू निवासी केवलारी और वाहन चालक के ऊपर वैधानिक धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करके गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाए।

केवलारी में घटी घटना पर पुलिस प्रशासन नेअपराध क्रमांक 652 दिनांक 2/12/2021 समय 1:25 बजे में दर्ज भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337, 304 -ए मैं लिखा है कि शिकायतकर्ता इंद्रकुमार जंघेला ने बताया कि पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 22 जी 4186 का चालक जो अभी तक अज्ञात है । तेज रफ्तार वाहन से रोड के किनारे खड़े मजदूरों को रौंदते हुए गया जिसमें अजय जंघेला पिता शिवकुमार की मौत हो गयी , सत्येन्द्र दद्दू जंघेला ,इंद्रकुमार जंघेला को आई चोटों पर मुलाहजा कराया गया एवं सत्येंद्र जंघेला को बाहर रिफर कर दिया गया। मृतक का मर्ग क्रमांक 00 /21 धारा 174 जा फौ कायम किया गया है।

शासन की ओर से पन्द्रह हजार सहायता एवं अन्य मांगों परआवश्वासन मिलने पर समाज के लोगों ने चक्का जाम अंदोलन को वापिस लिया। शव का पीएम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिये जाने के बाद मोक्षधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया
मदद के लिए बढ़े हाथ – दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सत्येंद्र कुमार को जबलपुर रिफर करने के कारण परिवारजनों को आई आर्थिक संकट की स्थिति को मद्दे नजरआंदोलन स्थल पर नगर के जागरूक नागरिको एवं समाज के लोगों ने सहयोग राशि एकत्रित करके परिवारजनों को भेंट की है जिससे बाहर घायल का इलाज सुचारू रूप से हो सके ,सहयोग कर्ताओं में बाबूलाल जंघेला ,ओमकार जंघेला, राजा जंघेला, रमाशंकर महोबिया ,सालक राम डेहरिया,इमरत जंघेला , नागेंद्र कटारिया ,बालक राम डेहरिया ,पवन यादव ,डी एस अड़मे उपनिरीक्षक केवलारी ने सहयोग राशि दी है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *