सिवनी। जिले में भारत सरकार, राज्य सरकार एवं एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से रबी 2021-22 मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्रियान्वित की जा रही है।
जिला सिवनी कलेक्टर एवं उपसंचालक कृषि मोरिस नाथ ने बताया कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल में हुई नुकसानी के एवज में क्षतिपूर्ति भुगतान कर कृषकों की आर्थिक आय को स्थिर रखना है, जिसमें ऋणी व अऋणी कृषक द्वारा अपनी फसलों का बीमा बैंक/कॉमन सर्विस सेंटर/भारत सरकार के पोर्टल पर जाकर सीधे बीमा किया जा सकता है।
योजना के प्रति कृषकों में जागरूकता लाने के लिए जिले के प्रत्येक ग्राम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार हेतु दिनांक 02.12.2021 को श्री कलेक्टर महोदय राहुल हरिदास फिटिंग एवं उपसंचालक कृषि, मोरिस नाथ द्वारा हरी झंडी दिखाकर 02 बीमा रथ को 01 माह के भ्रमण हेतु रवाना किया गया।
इस अवसर पर सहायक संचालक प्रफुल्ल घोडेसवार, राजेश मेश्राम सभी विकासखण्डों के वरिष्ठ अधिकारी तथा बीमा कंपनी के जिला प्रतिनिधि राकेश पटले, ब्लाॅक स्तर के प्रतिनिधीयों सहित उपस्थित थे। बीमा रथ के माध्यम से सभी ब्लॉक तहसील व ग्राम स्तर पर बीमा योग्य किसान बीमा करने की अंतिम तिथि व क्षतिपूर्ति प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां कृषकों को दी जाएगी।
सभी कृषकों से अपील की जाती है कि बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 से पूर्व अपने संबंधित बैंकों में संपर्क कर अपनी कृषि भूमि से संबंधित आवश्यक दस्तावेज व आधार को अद्यतन कर उक्त जानकारी बैंक में जमा कर अपना फसल बीमा करवाना सुनिश्चित करें साथ ही किसान भाई एक ही बैंक में अपनी प्रीमियम जमा करें योजना अंतर्गत प्रति हेक्टेयर बीमित राशि जिला स्तर पर निर्धारित स्वीकृति ऋणमान होगी जिसका 1.5 प्रतिशत प्रीमियम राशि कृषकों द्वारा देय होगी जैसे गेहूं सिंचित फसल हेतु प्रति हेक्टेयर प्रीमियम 488 गेहूं असिंचित प्रति हेक्टेयर 366 तथा चना फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 560 निर्धारित की किया गया है। शेष प्रीमियम राशि भारत सरकार भारत सरकार द्वारा 50:50 अनुपात में वहन की जाएगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।