क्राइम सिवनी

केवलारी : पिकअप वाहन की टक्कर से एक मृत, दो गंभीर, आक्रोशित बैठे सड़क पर, लगा जाम

सिवनी। केवलारी थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के आगे सैंट नॉरबर्ट स्कूल के समीप नैनपुर से केवलारी की ओर आ रही तेज रफ्तार से एक पिकअप वाहन ने गुरुवार को सुबह 9 बजे सड़क के किनारे खड़े मजदूर अजय जंघेला, इंद्र कुमार जंघेला, दद्दू जंघेला को टक्कर मार दी। वही घायल 100 फिट उछल गए। वहीं केवलारीवासियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर भी काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि यहाँ नियम विरुद्ध संविदा कर्मी डॉक्टर को बीएमओ चार्ज दिया गया है। जिसके चलते केवलारी अस्पताल में अत्यधिक अव्यवस्था का आलम भी बना हुआ है। जबलपुर उच्चाधिकारी के आदेशों की भी यहां धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जनप्रतिनिधि, केवलारी विधायक भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

जोरदार टक्कर से सड़क के किनारे खड़े एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो गंभीर रूप से घायल हैं। जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल को मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया है वही दूसरा घायल का केवलारी अस्पताल में उपचार जारी है। सड़क दुर्घटना में मौत के बाद लोधी समाज के लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने सड़क दुर्घटना में मारे गए व घायलों को शीघ्र ही आर्थिक मदद दिए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर केवलारी थाने के पास चांदनी चौक में चक्का जाम लगा दिया है।

चक्का जाम लगने से वाहनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। वही अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को अपनी ओर से समझाइश दे रहे हैं। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के आगे मकान निर्माण का कार्य चल रहा था। वही सड़क किनारे खड़े मजदूरो को तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *