सिवनी। ब्रॉडगेज परिवर्तन के काम ने लंबे समय से लगे मेघा ब्लॉक के बाद अब कुछ रफ्तार पकड़ ली है। छोटी लाइन के ट्रेन के संचालन रुकने के बाद लगा कि 3 साल में बड़ी लाइन यहां से चालू हो जाएगी लेकिन जनप्रतिनिधियों के नकारा कार्यक्रम और श्रेय लेने की राजनीति के चलते अभी तक बड़ी लाइन सिवनी नहीं पहुंची है। लगभग 6 वर्ष होने को आए हैं, जिले की जनता ब्रॉडगेज के आने का अभी भी इंतजार कर रही है।
बुधवार को बरघाट रोड रेलवे क्रॉसिंग क्षेत्र के आसपास रेलवे ट्रेक निर्माण में बाधा बने कब्जों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही अभी भी अनेक पुल पुलिया का काम अत्यधिक धीमी गति से चल रहा है। बुधवार को बरघाट रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास लगभग 15 स्थाई कब्जों पर जेसीबी चलाई गई। कब्जा हटाने की कार्यवाही के दौरान विवाद की कोई स्थिति नहीं बनी। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक का काम बरघाट रोड रेलवे क्रॉसिंग के करीब पहुंचने पर कब्जा कर रहे लोगों ने पहले ही अपना सामान हटा लिया था। बुधवार को उनके द्वारा किए गए निर्माण को जेसीबी से हटाया गया जिससे रेलवे ट्रैक का काम आसानी से हो सके।
चुना भट्टी क्षेत्र में दी गई जगह – अवैध रूप से कब्जा कर कई सालों से रह रहे लोगों को कब्जा हटाने के पूर्व बरघाट रोड स्थित चुनाभट्टी क्षेत्र में जगह दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक कटंगी रोड व छिंदवाड़ा रोड क्षेत्र में रेलवे ट्रैक में बाधा बन रहे कब्जों को हटाने की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी। सभी कब्जे करने वाले लोगों को पूर्व में कई बार नोटिस जारी किए जा चुके है। हालांकि अब अधिकांश लोगों ने कब्जे खाली कर दिए हैं अब केवल उनके द्वारा किए गए निर्माण बचे हैं जिन्हें जेसीबी से हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
इस मामले में तहसीलदार पीयूष दुबे ने बताया कि बुधवार को बरघाट रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक में बाधा बने 15 कब्जों को जेसीबी से तोड़ा गया है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। कब्जा करने वाले लोगों को चुना भट्टी क्षेत्र में रहने के लिए जगह दे दी गई है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।