सिवनी। बुधवार को घर पर प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस से अस्पताल जा रही महिला का 108 एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है।
बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बिहिरिया में रहने वाली एक महिला को बुधवार रात 7.48 बजे प्रसव पीड़ा हुई। थोड़ी ही देर में प्रसव पीड़ा बढने पर पीड़ा से तड़पने लगी।
24 वर्षीय गर्भवती महिला रंजना के पति दिलीप बंजारा ने 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस के पायलट विजय वर्मा और ईएमटी पिंटू बुवाड़े तत्काल गांव के लिए निकले व शीघ्र ही बिहिरिया गांव प्रसूता के घर पहुंच गये और महिला को बंडोल अस्पताल भर्ती कराने निकले। गांव से एंबुलेंस महज 3 किलोमीटर ही पहुंची थी कि गर्भवती महिला कि प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ गई। इसी बीच रास्ते में ही प्रसव की स्थिति बन गयी। एंबुलेंस में तैनात ईएमटी व पायलट ने परिस्थिति को देखते हुये महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। 108 एंबुलेंस में गर्भवती महिला के साथ उनके रिश्तेदार एक देवरानी व पड़ोस की महिला थी इन दोनों महिलाओं ने एंबुलेंस में ही प्रसव कराया। महिला ने नवजात शिशु बालक को जन्म दिया।
प्रसव के बाद एंबुलेंस जच्चा बच्चा लेकर बंडोल अस्पताल पहुंची। जहां जांच में जच्चा-बच्चा दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।