
सिवनी। दिनांक 05/10/2021 को प्रार्थी राकेश डेहरिया निवासी मंडला रोड, डूंडासिवनी ने थाना डूंडासिवनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 01/10/2021 की रात्रि को उसके बोलेरो पिकअप वाहन क्र MP 22G 3428 को किसी अज्ञात चोर के द्वारा गहलोद भवन के सामने से चोरी कर लिया गया है जिस पर थाना डूंडासिवनी में अज्ञात चोर के विरुद्ध अप क्र. 491/2021 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी एस. के. मरावी एवं एसडीओपी सिवनी सुश्री पारुल शर्मा को टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी डूंडासिवनी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के प्रयास प्रारंभ किये गए। विवेचना के दौरान सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबीर सूचना के आधार पर दिनांक 30/11/2021 को संदेही रामप्रसाद राय पिता रिखीराम राय निवासी ग्राम चिखला थाना कुरई, हाल मुकाम कामठी थाना कलमना, नागपुर को नागपुर के कलमना से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि दिनांक 01/10/2021 को उसने मंडला रोड डूंडासिवनी चौक के आगे से महिन्द्र पिकअप वाहन MP 22 G 3428 को चोरी कर नागपुर ले गया तथा उसका नंबर बदलकर MH 32 AJ 3391 लिख दिया था।

वाहन को नागपुर के बाटोडा रोड स्थित कालू कबाड़ी को बेचने ले जाते समय डीजल खत्म हो जाने के कारण वह वाहन को वहां पर खड़ा कर भाग गया। थाना उमरेड में पिकअप चोरी के मामले में पकड़ाने पर उसके द्वारा उक्त वाहन को उमरेठ पुलिस को जप्त करा दिया गया है।
इसके अतिरिक्त आरोपी रामप्रसाद राय द्वारा सिवनी से 04 अन्य पिकअप वाहन चोरी करना बताया गया है जिसमें थाना डूंडासिवनी के 01 अन्य प्रकरण, थाना कोतवाली के 02 प्रकरण एवं थाना कुरई का 01 वाहन चोरी का प्रकरण सम्मिलित है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय से आरोपी की पुलिस रिमांड प्राप्त कर अन्य प्रकरणों की विवेचना की जा रही है।

- आरोपित रामप्रसाद राय पिता रिखीराम राय निवासी ग्राम चिखला कुरई सिवनी, हाल कामठी थाना, कलमना, नागपुर।
जप्त संपत्ति : 1.01 पिकअप वाहन क्र. MP 22G 3428 कीमत 2 लाख रुपये 2.01 पिकअप वाहन क्र. MP 22G 1874 कीमत 2 लाख रुपये। कुल मशरुका :- 10 लाख 50 हजार रुपये। कुल मशरुका :- 04 लाख रुपये।
सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी डूंडासिवनी देवकरण डेहरिया, प्रआर. शेखर बघेल, प्रआर राकेश ठाकुर, आर एजाज खान,आर संतोष, आर राकेश त्रिवेदी, आर मुकेश, आर विवेक, सै. वकील खान, सै. परमेश्वर का योगदान रहा।

https://santoshdubey990325684.lifemitra.com/
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।