मध्य प्रदेश सिवनी

जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र के जीर्णोद्धार की मांग

सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदुर बारगी बांध विस्थापित डूब क्षेत्र जनपद पंचायत घँसौर के ग्राम पंचायत झिंझरई की आंगनबाड़ी क्रमांक 2 की स्थिति अत्यधिक जीर्णशीर्ण हो चुकी है।

विकासखंड घंसौर के सुदूर आदिवासी नर्मदवनाचल क्षेत्र के गाम + ग्राम पंचायत झिझरई के ऑगनवाडी केन्द्र कमॉक-2 के भवन रिपेरिंग / मरम्मती करण कार्य करवाने बावद मांग का आवेदन पत्र ग्रामवासियों ने सौंप है।

ग्रामवासियों में ग्राम पंचायत की महिला सरपंच श्रीमती विधाबाई बरकड़े , दीपिका पटेल, मायाबाई, शीला बर्ड, उमेश्वरी, पूर्णिमा रॉय आदि ने बताया कि हमारे ग्राम झिंझरई ग्राम पंचायत झिझरई (विख घंसौर) के ऑगनवाड़ी केन्द्र कमॉक -2 का भवन बहुत ही जीर्ण-शीर्ण हो गया है। इसके छत से बरसात के मौसम में बहुत ही ज्यादा पानी टपकता है। छत दो तीन जगह पर झिल गई है जिस पर पानी भर ज्यादा है और निरंतर बूंद-बूंद पानी टपकता है। कमरों में पानी भर जाता है। जिससे छोटे-छोटे मासूम बच्चों को बैठने में बहुत कठिनाई जाती है। इस भवन का छत को सिक्स एम. एम. कि छड़ बिछाकर कम से कम एक इंच से डेढ़ इंच का कंक्रीट वाटर प्रूफिंग ट्रीटमेंटकार्य करवाया जाये जिससे पानी रिसाव कि समस्या का हल हो सके।

इस भवन के रिसाव के कारण भवन में लगे खिड़की दरवाजा कि चौखटे जंग लगकर गई हैं इन्हें भी नये ढंग से रिपेयर कार्य किया जावे। इसके भवन का फर्श भी खुद गया है इस पर टाईल्स लगवाया जाये। इस ऑगनवाडी केन्द्र के मूत्रालय और शौचालय का मरम्मती करण कार्य भी किया जाये।

https://santoshdubey990325684.lifemitra.com/

अतः उक्त भवन के मरम्मत हेतु अनुमानित लागत कम से कम दो से ढाई लाख रूपये ऑगनवाडी परियोजना / महिला बाल विकास विभाग से जल्द से जल्द स्वीकृत करवाने कि समस्त विभागीय कार्यवाही किया जाये और अच्छी गुणवत्ता से उपयंत्री के देख-रेख मे गुणवत्तायुक्त रिपेयर / मरम्मत कार्य किया जाये। मेरे इस मॉग निवेदन पत्र में कृत कार्यवाही से मुझे भी लिखित में अवगत करवाया जावे जिससे इस विषय पर बार-बार अनावश्यक पत्राचार करने कि जरूरत न पड़े। ग्रामीणों ने जनपद परियोजना अधिकारी के साथ कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर शीघ्र ही भवन की दशा सुधारे जाने की मांग की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *