मध्य प्रदेश सिवनी

शराब नहीं मुझे बच्चे, पत्नी चाहिए,,,

सिवनी। नगर के अकबर वार्ड मदीना मस्जिद के पास भगत सिंह वार्ड निवासी मुस्लिम महिला ने अपने ससुराल पक्ष द्वारा बहु ससुर का आपस में विवाद होने की बात पर लेकर झगड़ा होने की बात बताई। जिस पर काउंसलर द्वारा दी गई। समझाइस में बहू और ससुर दोनों को समझाइश दी गई। दोनों अपनी-अपनी जगह पर शांति से रहेंगे। आने-जाने का दरवाजा अलग करेंगे। जिससे विवाद नहीं होगा। यह समझाने से ससुर बहु में समझौता हुआ।

वही एक अन्य मामले जनता नगर कटंगी रोड सिवनी का आया। जहां पत्नी से अपने पति पर शराब पीकर मारपीट गाली गलौज कर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया। विवाद होने की बात सामने आई। इस मामले में काउंसलरों दोनों को समझाइश दी। जहां पति ने शराब नहीं पीने की बात कही। वहीं पति ने कहा कि अब वह शराब नहीं पियेगा उसे पत्नी और बच्चे चाहिए। इस बात पर सुलह हुई। पत्नी और बच्चों के खातिर आज से शराब छोड़ रहा हूं कहा। इसी प्रकार विशाल कॉलोनी बिंझावाड़ा का सामने आया जहां पति से नाराज पत्नी 1 साल से मायके में रह रही थी। पत्नी ने कहा पति खर्च नहीं देता। बच्चों की शैक्षणिक गतिविधि पर ध्यान नहीं देता है। शराब पीकर मारपीट करना, मना करने पर मारपीट व विवाद करता है। इस मामले में जब समझाईश दी गई, तो दोनों में सुलह हुई।

इसी प्रकार एक अन्य मामले में भैरोगंज निवासी राजपूत परिवार द्वारा परिवार परामर्श केंद्र में सामने आया जहां पति द्वारा पत्नी को परिवार चलाने के लिए खर्चा नहीं देना, मानसिक, शारीरिक रूप से परेशान करना सामने आया। शराब पीकर मारपीट करने से आए दिन विवाद होने के बाद पत्नी ने कही। वहीं पत्नी 6 माह से मायके में रह रही थी पत्नी पति के साथ रहना नहीं चाहती। दोनों में आपस में एक साथ रहने की सहमति नहीं बनने पर दोनों को न्यायालय शरण दी गई।
वही एक दूसरे मामले में रजबन टोला बिंझावाड़ा थाना डूंडासिवनी का है जहां पत्नी ने बताया कि नातिन को दादा से मिलने नहीं देने के कारण विवाद होता था। बच्चों के कानून के अंतर्गत बच्ची पर सबका अधिकार है यह समझाइस दी गई तो दोनों में सुलह हो गई।

वहीं एक अन्य मामले में वर्मा परिवार का सामने आया। छिंदवाड़ा निवासी पति-पत्नी में विवाद के कारण पत्नी 2 माह से मायके में रह रही थी। दोनों को इस मामले में समझाइश दी गई। दोनों में साथ-साथ रहने की सहमति हुई।

परिवार परामर्श केंद्र में मंगलवार को 6 प्रकरण में से 5 में समझौताहुआ, एक न्यायालयशरण दिया गया। इस कार्यवाही में एएसआई राधा विश्वकर्मा, काउंसलरों में छिददी श्रीवास, मीरा नामदेव मौजूद थीं।

https://santoshdubey990325684.lifemitra.com/

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *