सिवनी। इन दिनों जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग एक अभियान के तौर पर की जा रही है। आदेश के अनुसार पुलिस सड़कों पर खड़ी होकर सड़क से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहन की जांच कर रही है।
इसी के चलते मंगलवार को दोपहर लगभग एक बजे पलारी तिगड्डा से केवलारी जाने वाले मार्ग से गुजर रही एक स्कूटी क्रमांक mp22 sa 7636 में सवार दो युवती सड़क किनारे जा गिरी। इस मामले में क्षेत्रीयजनों ने बताया कि वहां पुलिस बाइक चालकों की जांच कर रही थी, जिससे घबराकर स्कूटी चला रही युवती व स्कूटी में सवार एक अन्य साथी युवती सड़क किनारे गिर गई। और युवती जख्मी हो गई। वहीं पुलिस ने तत्काल उपचार के लिए केवलारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका उपचार जारी है। वहीं इस मामले में पलारी चौकी प्रभारी आशीष खोबरागडे ने बताया कि जिस स्थान पर वाहन चेकिंग चल रही थी उसे से लगभग 100 मीटर दूर ही एक स्कूटी में सवार तीन युवतियां अपने वाहन के चालन से अनियंत्रित होकर स्वता दूर गिर गई। वाहन चेकिंग के द्वारा दौरान पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी भी की जाती है। सड़क पर गिरते ही तीनों युवती की मदद के लिए पुलिस के जवान दौड़े व तत्काल उपचार के लिए केवलारी अस्पताल ले जाया गया जहां तीनों युवतियों का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।