मध्य प्रदेश सिवनी

संविधान दिवस पर घंसौर न्यायालय में मनाया गया संविधान दिवस

सिवनी। संविधान दिवस के अवसर पर 26/11/21 को देश प्रदेश सहित सरकारी -गैर सरकारी कार्यालय एव संस्थाओ में संविधान दिवस का आयोजन किया गया।

इस कड़ी में न्यायपालिका द्वारा भी संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। जिला सिवनी की तहसील घंसौर न्यायालय के माननीय न्यायाधीश- अमरीश भावद्वाज सहित न्यायालय के क्रिमनल रीडर -विनोद विश्कर्मा , सिविल रीडर- मनीष उइके , नायब नाजिर- जितेंद्र तुमराम , प्रोसेस राइटर – सुनील नगपुरे , सहायक स्टेनो -दीपक गजभिये , भरत्य – कमलेश द्विवेदी और कोर्ट मोहर्रिर राजू बोरकर के द्वारा भारत की एकता, अखण्डता और प्रभुत्वसंपन्नता को अक्षुण्ण बनाए रखने वाली प्रस्तावना का वाचन कोविड -19 के नियमो का पालन करते हुये किया गया।

इस मौके पर न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि संविधान की प्रस्तावना संविधान की आत्मा है। जिसे हर नागरिक को आत्मसात करना चाहिए और राष्ट्र को सशक्त और प्रभुत्वशाली बनाने के उद्देश्य को पूरा करना चाहिये।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *