सिवनी। मतदाता जागरूकता अभियान मध्य प्रदेश शासन पंचायत निर्वाचन एवं कलेक्टर के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार निर्वाचन स्वीप प्रभारी अधिकारी एसएस कुमरे द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त विद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान हेतु रैली निकाली गई।
सिवनी शहर में मतदान जागरूकता रैली उत्कृष्ट विद्यालय से निकलकर सोमवारी चौक से होते हुये एमएलबी स्कूल पहुंची एवं एमएलबी स्कूल से बच्चों के साथ में पोस्ट ऑफिस मुख्य मार्ग से होते हुए नेताजी स्कूल उर्दू स्कूल नगरपालिका चौक तिलक स्कूल छिंदवाड़ा चौक होते हुए रैली वापस नगर पालिका में समापन हुई।
इसी प्रकार ग्रामीण अंचल में स्वीप अभियान के अंतर्गत बरघाट, छपारा, घँसोर, कुरई, केवलारी, धनोरा, सिवनी, लखनादोन विकासखंड द्वारा स्वीप रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।