सिवनी। भगवान शंकर के षष्टम छठवे अवतार के रूप में जाने माने वाले बाबा कालभैरव अष्टमी शनिवार को पूरे श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई। बाबा काल भैरव मंदिर समिति मंडला रोड नगारखाना घाटी भुरकलखापा में स्थापित बाबा मंदिर के प्रमुख सेवादार सुरेन्द साहू, भोमा ने बताया है कि प्रात ब्रह्म मुहूर्त से काल भैरव का जलाभिषेक दूग्ध अभिषेक के साथ ही भस्म आरती की गई। पश्चात पूरी अनुष्ठान के साथ हवन पूजन कर भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।
बेंगलुरु से सिवनी पहुंचे श्री गौरी शंकर मिश्रा (स्वामी धर्म अंजुम) ने भी भुरकलखापा स्थित काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की।
मंदिर समिति के एक अन्य सेवादार राकेश यादव ने बताया कि इन आयोजनों के पश्चात मंदिर परिसर मंडला रोड पर विशाल भंडारा प्रसाद वितरण देर रात तक चला।
उल्लेखनीय है कि मंडला रोड के इस बाबा काल भैरव मंदिर में प्रति सप्ताह गुरुवार को विशेष पूजन के साथ भंडारा प्रसाद किया जाता है।
अमर टॉकीज के सामने श्री काल भैरव मंदिर हर्षोल्लास के साथ काल भैरव जयंती मनाई गई। श्री काल भैरव उत्सव समिति के अध्यक्ष पंडित कैलाश शर्मा ने बताया कि शनिवार 27 नवंबर को काल भैरव जयंती के अवसर पर सुबह अभिषेक पूजन हवन किया गया।। इसके बाद भंडारे का आयोजन शुरू हुआ।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।