सहकार भारती जिला सिवनी का जिला स्तरीय सम्मेलन कल

सिवनी। सहकार भारती जिला सिवनी का जिला स्तरीय सम्मेलन आगामी 27 नबंबर 21 दिन शनिवार को सुबह 10:00 बजे से मानस भवन नगर पालिका सिवनी में संपन्न होने जा रहा है।

उक्ताशय की जानकारी सहकार भारती के महामंत्री घनश्याम सराठे ने देते हुये बताया कि यह जिला स्तरीय सम्मेलन सहकारिता, सहकार भारती, स्व सहायता समूह के लिये बेहद उपयोगी और जिले को नये आयाम देने वाला सिद्ध होगा जिले में लंबे समय से सहकार भारती सहकारिता के माध्यम से रोजगार और ग्रामीण आर्थिक समृद्धि के लिये प्रयास करने वाला संगठन है।

सहकार भारती एवं सहकारिता से जुड़े कुशल वक्ताओं का मार्गदर्शन इस सम्मेलन में प्राप्त होगा। इस सम्मेलन सहकार भारती के राष्ट्रीय मंत्री आशोक तेकाम सहित प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों के द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले संगठनों को महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की जायेगी।

सहकार भारती के जिला महामंत्री घनश्याम सराठे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सनोडिया, सुभाष यादव, महिला प्रमुख श्रीमती शीला हनवत, श्रीमती किरण वाहने ने सहकारिता, सहकार भारती एवं स्वासहायता समूह से जुड़े सभी सदस्यों से समय का ध्यान रखते हुए मानस भवन पहुँचने की बात कही है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *