सिवनी/गणेशगंज। छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशगंज से 3 किलोमीटर दूर स्थित बंजारी मंदिर चौराहा में गुरुवार सुबह 10.45 बजे छपारा बंजारी मंदिर के पास यहां रोड का काम चल रहा है और एक तरफ हिस्से से आने जाने के लिए जगह छोड़ा गया था। दूसरी जगह उन्होंने पर्याप्त मात्रा में व्यवस्थित रोड डिवाइडर नहीं लगाया था। वही बाइक चालक जबलपुर नगर निगम में कार्यरत अनिल कुमार दुबे निवासी दुर्गावती वार्ड गढ़ा जबलपुर अपने एक अन्य साथी के साथ जबलपुर से सिवनी आ रहे थे जो
निर्माणाधीन कार्य में लगे बुलडोजर रोलर से जा भिड़े। जिसके चलते बाइक में सवार दो लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई है। घायलों को छपारा सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है
घायलों की मदद के लिए हरि ओम पाठक, ब्रजेश तिवारी, अंकित केशरवानी व सड़क में चल रहे काम के कर्मचारियों ने मदद की। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सड़क पर घायल काफी देर तक तड़फ़ते रहे व सूचना देने के बाद आधे घंटे बाद मदद के लिए एंबुलेंस पहुंची।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।