सिवनी। थाना लखनवाड़ा प्रभारी नवीन जैन व श्री माॅं वैनगंगा लोकशक्ति अभियान समिति लखनवाड़ा धाम द्वारा जन सहयोग की मदद से मां गंगा के तट पर सौंदरीकरण कार्य किया जा रहा है। जिसमें बहुत से भक्त द्वारा तन मन धन से सहायता कर मां गंगा की सेवा में कार्य किया जा रहा है। वही जिन लोगों को यहां मदद करना है वे यहां चल रहे निर्माण कार्य में अन्य निर्माण कार्य करा कर सहयोग दे सकते हैं यहां किसी भी प्रकार से आर्थिक रूप से नगद रुपए नहीं लिए जा रहे हैं। जो निर्माण कराना है वे यहां आकर निर्माण कार्य करा सकते हैं।
घाट में हो रहे रंग रोगन में कलर के लिए योगदान देने वाले ग्राम लखनवाडा के निवासी वैनगंगा भोजनालय के मालिक बोरन सिंह बघेल व संतोष बघेल उर्फ (संतू) पटेल माॅं वैनगंगा लोकशक्ति अभियान समिति लखनवाड़ा के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह बघेल व कार्यकर्ताओं एवम लखनवाड़ा के नव युवक द्वारा सहयोग किया जा रहा है। थाना प्रभारी नवीन जैन जी व स्टाफ के सभी पुलिस कर्मियों द्वारा भी इस कार्य में सहयोग किया जा रहा है। घाट के बड़े कार्यों के लिए भी हमारे बीच गंगा भक्त रविंद्र अग्रवाल (बोरवेल वाले) द्वारा घाट निर्माण के लिए 20 बोरी सीमेंट का योगदान दिया गया है। व घाट में जो रंग रोगन कार्यक्रम चल रहा है घाट पर जो चित्रकारी की जा रही है वह भारतीय कलाकार संघ द्वारा निशुल्क की जा रही है और कुछ कलर का योगदान भी भारती कलाकार संघ द्वारा दिया गया है। जिसमें शामिल है भारतीय कलाकार संघ के अध्यक्ष रवि गहलोत, उपाध्यक्ष दिनेश ठाकुर, संजय पटेल, राजेश बनवारी, राजेश परिमल, रोहित कश्यप, हीरालाल कुल्हाडे, ऋषि कश्यप, पवन नायक, जगराम रजक, उतम विश्वकर्मा, राहुल यादव व घाट की साजो सज्जा के लिए राज भगवत वर्मा मंडवा द्वारा घाट पर भक्तजनों को बैठने के लिए सीमेंट की 10 कुर्सियां दी गई है व एक 30 बाई 50 का धर्मशाला निर्माण के लिए भी कहा गया है।
धर्मशाला के लिए उचित समय देखकर जगह की नपाई कर उन्हें धर्मशाला निर्माण के लिए जमीन दिलाई जाएगी व शेरा माल्या द्वारा भी सीमेंट की एक चेयर दी गई है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।