सिवनी। स्थानीय समाचार पत्रों में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सिवनी में दूषित भोजन करने से बीमार हुए बच्चे, सहायक आयुक्त ने बिना टेंडर के दिया “था कार्य” शीर्षक से समाचार प्रकाशित को लेकर खण्डन जारी करते हुए बताया कि विभागीय निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2019-2020 में शास.कन्या शिक्षा परिसर सिवनी में निवासरत छात्राओं की भोजन व्यवस्था हेतु प्रकाशित खुली निविदा क्रमांक 4608 दिनांक 03.12.2019 में सफल निविदाकार अन्नपूर्णा केटर्स सिवनी को शास . कन्या शिक्षा परिसर सिवनी में भोजन व्यवस्था हेतु मेस संचालन का कार्य आदेश दिया गया है।
शैक्षणिक सत्र 2020-2021 में निविदा क्रमांक 4608 दिनांक 03.12.2019 की कण्डिका 12 के अनुसार प्रारंभ में भोजन व्यवस्था हेतु एक शैक्षणिक सत्र (एक वर्ष) के लिए आदेश दिया जावेगा। कार्य संतोषजनक पाये जाने पर ही दोनों पक्षों की सहमति के बिना दर में परिवर्तन किये एक-एक शैक्षणिक सत्र (वर्ष) के लिए अधिकतम दो बार अनुबंध के आधार पर कार्य अवधि को बढ़ाया जा सकेगा की शर्त के आधार पर शैक्षणिक सत्र 2020-2021 में कोविड -19 की परिस्थितियों के कारण आवासीय विद्यालय एवं आवासीय छात्रावासों का नियमित संचालन न होने तथा शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में कक्षा 09 वीं से 12 वीं तक के विशिष्ट आवासीय छात्रावासों को खोले जाने के निर्देश के पालन में इस कार्यालय के पत्र क्रमांक 3348 दिनांक 22.10.2021 से संबंधित प्राचार्यो को पूर्व प्रकाशित निविदा क्रमांक 4608 दिनांक 03.12.2019 में सफल निविदाकार अन्नपूर्णा केटर्स सिवनी द्वारा निविदा में डाली गई दर की स्वीकृति के अनुसार निविदा की कण्डिका 07 अनुसार बैंक परफारमेंस गारंटी राशि संबंधित प्राचार्य के नाम देय हो तथा संबंधित प्राचार्य के पास जमा कराने एवं नवीन अनुबंध के बाद मेस संचालन प्रारंभ कराये जाने का वर्क आर्डर जारी किये जाने के निर्देश जारी किये गये है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 22.11.2021 को कन्या शिक्षा परिसर सिवनी में दूषित भोजन करने से बीमार हुए बच्चे शीर्षक से दैनिक यश एक्सप्रेस, दैनिक राज एक्सप्रेस एवं अन्य प्रिंट मीडिया समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए उक्त घटना की जांच हेतु तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है।
जांच समिति के जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्राचार्य, शास.कन्या शिक्षा परिसर सिवनी को अन्नपूर्णा केटर्स सिवनी का अनुबंध निरस्त करने के निर्देश दिये गये है तथा अधीक्षिका, कन्या शिक्षा परिसर सिवनी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। कन्या शिक्षा परिसरों में छात्राओं की भोजन व्यवस्था हेतु नवीन निविदा प्रकाशित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।