धर्म सिवनी

जिले के भंडारपुर गांव में आएंगे रावतपुरा सरकार, कलश यात्रा कल

सिवनी। अनंत विभूषित संत शिरोमणि श्री रविशंकर जी महाराज (रावतपुर) सरकार के सानिध्य में ग्राम भंडारपुर में होने जा रहे 7 दिवसीय राधाकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद्भागवत कथा में आज 24 नवंबर दिन बुधवार को पूज्य महाराज जी के आगमन पर विशेष शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समिति भक्त मंडल के भक्तों द्वारा तैयारियां जोर शोर से संपन्न की जा रही है। प्रात: 10 बजे से माँ नगबेडी माता मंदिर परिसर से प्रयाश्चित संकल्प एवं प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की कलश यात्रा होगी। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे भक्तों द्वारा जबलपुर रोड छपारा बंजारी मंदिर से पूज्य महाराज जी की अगवानी की जायेगी।

पूज्य महाराज जी सिवनी ज्यारत नाका से नगर प्रवेश सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन व अन्य संस्थाओंद्वारा महाराज श्री नगर में स्वागत करेंगे इसके पश्चात शहर के मंदिरों में पूज्य महाराज जी की अगवानी की जायेगी। भंडारपुर ग्राम के समीप 2 किमी पहले से भी भक्तों द्वारा शोभा यात्रा प्रारंभ की जायेगी। जिसमें पूज्य महाराज जी का स्वरतिवाचन पूज्य करके 251 कलशों और अन्य भजन कीर्तन के साथ साय: 5 से 6 बजे शोभायात्रा प्रारंभ होगी।

इसके पश्चात साय: 7 बजे आस्था मंच के माध्यम से परम पूज्य महाराज जी के सानिध्य में सायं कालीन प्रार्थना प्रारंभ होगी साथ ही दोपहर 1 बजे से आस्था मंच के माध्यम से पं. राम शास्त्री के श्रीमुख्य से श्री मद् भागवत कथा प्रारंभ होगी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *