सिवनी। विज्ञान प्रोधोगिकी संचार सचार परिषद् नई दिल्ली एवं साइंस सेन्टर भोपाल के द्वारा आयोजित बाल वैज्ञानिक जागरूकता जगाने हेतु प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिता की आयोजित की जाती है।
इस प्रतियोगिता 44 कार्ययोजना आनलाईन तथा 24 कार्ययोजना आफ लाईन प्रस्तुत की गई। जिसमें सभी उपकथानक को समाहित किया गया। जिसमें जल निकासी, इकोटूरिज्म, वेक्सीनेशन, परम्परागत भोजन व अनाज भण्डारण जैसी महत्वपूर्ण कार्ययोजना को शामिल किया गया था।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय, बुढैना हायर सेकेण्ड, उदय पब्लिक विद्यालय, मठ कन्या, उ मा शा हाईस्कूल खैरी, उ मा शा कातलबोडी, मिशन हा से विद्यालय सिवनी तथा जिले के अन्य विद्यालय ने सहभागिता प्रदान की।
कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड शिक्षाअधिकारी आरपी पाटिल, जिला विज्ञान अधिकारी डी एल तिवारी, मठ कन्या विधालय के प्राचार्य एम के सैय्याम, नेताजी सुभाष विद्यालय के प्राचार्य प्रेमनारायण वारेश्वा की उपस्थिति मे किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णयक डा अनिल बिछानिया प्राध्यापक पी जी कॉलेज डा शेष राव नावगे, अतिथि विद्वान, शा कन्या महाविधालय सिवनी सुश्री आयुषी राहगडाले द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन जिला समन्वयक विजय शुक्ला द्वारा किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह बघेल द्वारा समापन अवसर पर प्रमाणपत्र प्रदान किये गये तथा छात्रों को बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला समन्वयक तथा मार्गदर्शी शीर्ष कोण को बधाई दी। तथा पाठयसहगामी गतिविधि मे सहभागिता करने की अनिवार्यता समझाइश दी। आभार श्रीमती ए खान ने किया।
जन शिक्षकों की बैठक जिला पुस्तकालय में
सिवनी। कोविड-19 वेक्सीनेशन 22 नवम्बर एवम अगामी दिवसो हेतु वेक्सीनेशन महाअभियान के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए सिवनी ग्रामीण (गोपालगंज) ब्लाक के समस्त BLO एवम जन शिक्षकों की बैठक जिला पुस्तकालय सिवनी मे आयोजित कर माइक्रो प्लानिंग के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गये। जिससे प्रत्येक सेशन में लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण किया जा सके। बैठक मे जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक, BRCC उपस्थित थे।
https://santoshdubey990325684.lifemitra.com/
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।