सिवनी

ऊगली : बच्चों की टोली में तेंदुए ने किया हमला, 10 साल के बालक की मौत

https://youtu.be/NZ2mDeHstjU

सिवनी। विकासखंड केवलारी के ऊगली थाना क्षेत्र से लगभग 18 किलोमीटर दूर सकरी-गोरलाटोला के बीच दलाल नाका के समीप रोड के किनारे गांव के कुछ नन्हे मासूम बच्चे सोमवार सुबह 6 बजे सुबह-सुबह सैर सपाटा दौड़ के लिए अपने गांव से बाहर निकले जहां घात लगाए बैठे एक तेंदुए ने बच्चों की टोली पर हमला बोल दिया जिससे 10 साल के एक मासूम बालक की मौत हो गई। तेंदुआ के शिकार से हो रही लगातार मौतों से गांव में दहशत फैल गई है इससे पूर्व भी तेंदुए ने महिलाओं का शिकार किया था। क्षेत्रीय पत्रकार नरेंद्र डोंगरे ने बताया कि तेंदुए ने बच्चे का एक पैर व एक हाथ का लिया है।

सोमवार सुबह दौड़ रहे बच्चों पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। हमले में एक 10 वर्षीय बालक की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य बच्चे जान बचाकर भाग निकले। जान बचाकर भागे बच्चों ने तेंदुए के हमले की सूचना ग्रामीणों को दी जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद वन अमला भी मौके पर पहुंच गया है। वहीं एक अन्‍य ग्रामीण पर भी जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जिससे एक 10 साल के बालक रमन पिता नरेश परते की मौत हो गई व घायल का नाम दिनेश कांवरे बताया जा रहा है।

केवलारी रेंज के प्रभारी रेंजर एसके वनवाले ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 6 बजे सकरी से लगे घोरलाटोला (पान्डीवाडा) गांव के 4-5 बच्चे में घूमने व दौड़ लगाने गए थे। इसी दरमियान जंगली जानवर ने 10 वर्षीय बालक रमन पुत्र नरेश परते जाति गोंड पर हमला कर दबोच लिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

साथ गए अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी, जिसके बाद जंगल पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जंगली जानवर कोर लिया है। इस घटना से समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *